उत्तराखंड लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर, अब सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे बैंक
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है।
कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में जिन लोगों का काम बैंकों में अटका हुआ था, अब उसे निपटाने के लिए और समय मिल जाएगा। सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन के बीच राज्य में बैंक और एटीएम सुबह 10 से 1 बजे तक ही खुले थे, लेकिन अब दो घंटे का समय और आपको मिलेगा। उत्तराखंड लॉकडाउन (Uttarakhand lockdown) के बीच सभी बैंक एटीएम और पोस्टल बैंक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे।
लॉकडाउन के दौरान बैंकों की यही दिनचर्या रहेगी। प्रदेश कई जिलों के जिला अधिकारियों ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब शुक्रवार से सभी बैंक सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेंगे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान मिली छूट की सीमा में बैंकों का कामकाज भी आप 8:00 से 1:00 के बीच में निपटा सकते हैं।