टनकपुर-दिल्ली ‘पूर्णागिरी जनशताब्दी’ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, जान लीजिए किराया, स्टॉपेज और टाइमिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। आज से टनकपुर से दिल्ली के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुरुआत हो गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर से चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वर्चुअल आयोजित इस समारोह में रेल मंत्री ने कहा कि रेल सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सौगात के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया अदा किया है।
उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 27 फरवरी से ये ट्रेन अपने नियमित परिचालन के तहत टनकपुर से सुबह 11.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। करीब पौने दस घंटे के सफर के बाद यह ट्रेन रात 9.35 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यहे ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और शाम 4.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
रूट और स्टॉपेज
टनकपुर से ट्रेन 11.25 बजे रवाना होने के बाद बनबसा (11.38), पीलीभीत जंक्शन (12.30), इज्जतनगर जंक्शन (13.34), बरेली सिटी (13.55), बरेली जंक्शन (14.15), बशरतगंज (14.39) आंवला (15.00), करेंगी (15.22), दबतरा (15.32), आसफपुर(15.46), चंदौसी जंक्शन (16.10), राजा का सहसपुर जंक्शन (14.43), मुरादाबाद(14.33), अमरोहा (18.05), गजरौला जंक्शन (18.26), गढ़मुक्तेशवर (18.48), सिम्भाउली(19.04), हापुड़(19.38), पिलखुआ(19.59), गाजियाबाद (20.41), साहिबाबाद (20.54), दिल्ली शाहदरा(21.08) होते हुए दिल्ली जंक्शन (21.35) पहुंचेगी।
दिल्ली-टनकपुर के बीच ट्रेन का स्टॉपेज और टाइमिंग
वहीं दिल्ली से टनकपुर के लिए सुबह 6.10 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन (05326) दिल्ली शाहदरा (6.24), साहिबाबाद(6.35), गाजियाबाद(7.14), पिलखुआ (7.42) हापुड़ (7.53) सिम्भाउली (8.20) गढ़मुक्तेशवर (8.32) गजरौला जंक्शन (8.53) अमरोहा (9.15), मुरादाबाद(10.00) राजा का सहसपुर जंक्शन (10.33) चंदौसी जंक्शन(10.55), आसफपुर (11.18) दबतरा (11.36) करेंगी (11.46) आंवला (12.09) बशरतगंज(13.05) बरेली जंक्शन (13.20) बरेली सिटी (8.20) इज्जतनगर जंक्शन (13.37) पीलीभीत जंक्शन (14.35) बनबसा (13.45) होते हुए टनकपुर (16.10) पहुंचेगी।