वीडियो: पहाड़ों में गुलदार के आतंक के साये में कितनी कठिन है जिंदगी, 2 मिनट की इस फिल्म में देख सकते हैं आप
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रहने वाले लोग गुलदार के दंश को कभी भूल नहीं पाते। अक्सर ये देखने को मिलता है कि किसी ना किसी को गुलदार ने मारा डाला।
पहाड़ों में एक तरफ गुलदार की दहशत, दूसरी तरह जिंदगी दोनों साथ-साथ चलती हैं। दोनों के बीच संतुलना बनाए रखा कितना मुश्किल है, इसे वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट (भारत) द्वारा बनाए गए दो मिनट की फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म का नाम है ‘उत्तराखंड में गुलदार के साथ रहना’। नीचे इस फिल्म को आप देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि गुलदार की वजह से पहाड़ों में लोगों को कितने खौफ में जीना पड़ता है।