वीडियो: देहरादून एयरपोर्ट के लिए जंगल काटने का विरोध, ‘थानो बचाओ’ नारे के साथ सड़कों पर लोग
देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ‘थानो’ स्थित जंगल से दस हजार पेड़ों की कटाई के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे।
सरकार के फैसले के गुस्साए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने देहरादून हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि किसी भी हाल में ऐसे विध्वंसकारी प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन नहीं होने देंगे, थानो जंगल अनमोल है, इसमें मौजूद हर पेड़ मायने रखता है।
vikas k liye aesa vinash nahi cahiye..!!
https://youtu.be/uRNtqC51gV0