India NewsNewsराजनीति

मोदी सरकार के मंत्री ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर बुलाया

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने एक बार फिर नए विवाद को जन्म दे दिया है। झारखंड के रामगढ़ में रोश क दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई।

उन्होंने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया। दरअसल वो मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा,”हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर जी का ग्लोबल आतंकी घोषित होने के श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है।”

आपको बता दें कि UNSC में बुधवार को ही जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया है। भारत कई बार से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैश के सरगरना को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर चीन पिछले चार बार से वीटो लगा दे रहा था, लेकिन इस बार भारत की कूटनित रंग लगाई और चीन को भी झुकना पड़ा।

दो दिन पहले ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने मसूद अजहर को ‘साहब’ कहरकर संबोधित किया था। इसके बार उन्होंने बीजेपी की सरकार पर जमकर प्रहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *