पीएम मोदी ने माना ‘चौकीदार’ के रहते हुए भी हुई चोरी, बताया किसने कहां किया घोटाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर ये कहते हैं कि उनकी चौकीदारी में किसी की हिम्मत नहीं की वो चोरी करने की हिम्मत जुटा सके। लेकिन अब उन्होंने मान लिया है कि उनकी चौकीदारी में भी चोरी हुई है।
मध्य प्रदेश के सीधी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी चौकीदारी में भी चोरी करने की हिम्मत हुई है। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के गरीब आदिवासी बच्चों और प्रसूता माताओं के पोषण आहार के लिए चौकीदार की सरकार राज्य सरकार को दिल्ली से पैसा भेजती है, ताकि प्रसूता को अच्छा पोषण मिल सकके, जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा और प्रसूता दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। लेकिन चौकीदार के रहते हुए चोरी करने की हिम्मत कर गए और उस पैसे से तुगलक रोड ने चुनावी घोटाला कर दिया।”
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की कमलनात सरकार पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में आयकर में छापों में बोरों में नोट मिले हैं। ये रकम पोशण आहार में हुए घोटाले की है। इन छापों को लेकर कहा गया कि ये कांग्रेस नेताओं के यहां ही क्यों पड़े हैं। एक तो ये कि ये छापे मोदी नहीं करता है, ये विभाग का काम है। लेकिन मुद्दा ये नहीं है कि छापेमारी बीजेपी के यहां हुई या कांग्रेस के यहां। मुद्दा ये है कि इतना सारा माल कहां से निकला और क्यों निकला।”