अमेजन के जंगलों में लगी आग से बॉलीवुड फिक्रमंद
अमेजन के जंगलों में पिछले 10 दिनों से भीषण आग लगी है। आग बुझने का नाम नहीं ले रही है और ये पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
आम से लेकर खास तक हर कोई आग नहीं बुझने पर अपनी चिंता जाहिर कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जंगलों में लगी आग को लेकर फिक्रमंद हैं और अमेजन के लिए प्रार्थना करने का आग्रह कर रहे हैं। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर #prayforamazon और #Amzonrainforest ट्रेंड कर रहा है।
दूसरे लोगों के साथ ही एक्टिंग जगत के लोग भी अमेजन के जंगलों में लगी आग पर अपनी चिंता जता रहे हैं। कई बॉलिवुड सेलिब्रिटीज ने भी अमेजन की आग पर जागरुकता और प्रर्थना के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स लिखे। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्विट पर लिखा, ‘धरती का फेफड़ा’ जल रहा है। यहां 30 लाख से ज्यादा तरह के पौधे और जानवरों की प्रजातियां हैं। वहीं 10 लाख से ज्यादा आदिवासी रहते हैं। यह जंगल दुनिया का कार्बन लेवल कम करने में मदद करता है। इसके बिना हमारा वजूद खत्म हो जाएगा।’
आलिया भट्ट की तरह ही अनुष्का शर्मा ने भी अमेजन के जंगलों पर लगी आग पर अपनी चिंता जाहिर की है। अनुष्का शर्मा ने भी लियोनार्डो को पोस्ट को री-पोस्ट किया और अपना डर और अपनी चिंता जताई।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी अमेजन के जंगलों में लगी आग पर चिंता जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजन के जंगल पिछले 2 हफ्तों जल रहे हैं, उनकी दुखद और खौफनाक तस्वीरें देख रहा हूं। यहां से दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन मिलता है। इससे हम सभी प्रभावित होंगे। धरती जलवायु परिवर्तन को झेल सकती है लेकिन हम नहीं।’
इन स्टार्स के अलावा बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स ने भी अमेजन के जंगलों में लगी आग पर अपनी चिंता जाहिर की है।