Newsअंतरराष्ट्रीय

FACEBOOK पर लग सकता है 3.5 खरब रुपये का जुर्माना

यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर लंबे वक्त से सवालों के घेरे में रहे फेसबुक को बड़ा झटका लग सकता है। फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर यानि करीब 3.5 खरब रुपये का जुर्माना लग सकता है।

अगर फेसबुक से इतना जुर्माना वसूला जाता है, तो ये इस सोशल साइट कंपनी के एक महीने की आमदनी के बराबर होगा। आपको बता दे कि फेडरल ट्रेड कमीशन यानि FTC प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फेसबुक की जांच कर रहा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक फेडरल ट्रेड कमीशन ने अभी तक जुर्माने की राशी नहीं बताई है। आपको बता दें कि कंपनी ने FY 2019 की फिनांशियल अर्निंग रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये बता कही गई है।

फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने फेडरल ट्रेड कमिशन के साथ सेटलमेंट करने के लिए 3 बिलियन डॉलर अलग रखे थे, और यह जांच कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद फेसबुक में जांच शरू की गई थी। दरअसल 2011 में FTC के साथ फेसबुक ने एक समझौता किया था, जिसके तहत फेसबुक को डेटा शेयर करने के लिए यूजर्स की सहमति की जरूरत होगी। लेकिन फेसबुक ने इस समझौते को कथित तौर पर तोड़ा है।

फेसबुक के CFO डेव वेनर के मुताबिक अब तक इस परेशानी का समाधान नहीं किया गया है। इसलिए कितना रुपया देना होगा यह अभी तक साफ नहीं है। फेसबुक ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी कहा है कि दुनिया भर में फेसबुक के पास 1.56 बिलियन डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं। जबकि हर महीने के ऐक्टिव यूजर्स की बात करें तो यह आंकड़ा 2.38 बिलियन पार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *