फिर जिंदा हुआ बगदादी, कहा- सीरिया का बदला श्रीलंका में लिया
आतंकी संगठन ISIS का मुखिया अबु-बकर अल बगदादी अभी भी जिंदा है। कई बार उसके मरने की खबर आने के बाद अब करीब 5 साल के बाद उसका नया वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि बगदादी तीन लोगों से बात कर रहा है और कह रहा है। कह रहा है कि उसने सीरिया का बदला श्रीलंका में ले लिया है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां शूट किया गया है। ये भी नहीं पता चल पाया है कि ये वीडियो असली है या फिर प्रौपेगेंडा वीडियो है। इससे पहले 2014 में बगदादी का वीडियो सामने आया था।
It is likely that #Baghdadi is hosted "in" and possibly "by" a country with geographical borders with Syria or Iraq…
Up to the intelligence community to determine pic.twitter.com/coQjB7weKU
— Dr Walid Phares (@WalidPhares) April 29, 2019
https://twitter.com/Liberationafrin/status/1122913379134386176
आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही श्रीलंका में सिवसिलेवार धमाके हुए थे। जिसमें 300 ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले के कुछ दिन बार ISIS ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। जबकि 29 अप्रैल को वहां की सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए किसी के भी बुर्का, नकाब या ऐसी कोई भी चीज पहनने पर रोक लगा दी जिससे चेहरा ढका हो।
आपको बता दें कि ISIS के खिलाफ चली लड़ाई फरवरी में खत्म हो गई। अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेना और सीरिया डेमोक्रैटिक फोर्स ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़े पैमाने पर आतंकियों का सरेंडर कराया था। बागजू की लड़ाई के बाद आतंकियों में इस कदर डर देखा गया था कि वो सैनिकों पर हमला करने के बजाए लाइन लगाकर सरेंडर करते दिखे थे।