गोरखपुर की ‘लेडी डॉन’ पर पुलिस का बड़ा एक्शन! संपत्ति कुर्क, जानिए ‘पंडिताइन’ की पूरी कुंडली
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर में किशन कुमारी पंडिताइन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने गुरुवार को पंडिताइन की संपत्ति कुर्क किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराध से कमाई गई संपत्ति पर की है। पंडिताइन की करीब 13 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजघाट थाने में हिस्ट्रीशीटर नंबर 86 ए पर पंडिताइन का नाम दर्ज है। राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशन कुमारी उर्फ शाहपुर में रहती है। पंडिताइन ने गोरखपुर में स्मैक का धंधा शुरू किया था। राजघाट थाना इससे पहले पंडिताइन के खिलाफ गैंगस्टर के तहत एक्शन ले चुका है। राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में भी पंडिताइन पर केस दर्ज है। पंडिताइन पर कुल 10 केस दर्ज है।
पंडिताइन उस समय सुर्खियों में आई थी जब 2015 में 26 लाख के स्मैक के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि पुलिस से मिलीभगत कर वह स्मैक का धंधा चलाती थी। पुलिस से मिलीभगत कर पंडिताइन ने हिस्ट्रीशीट से अपना नाम भी कटवा लिया था, लेकिन एक बार फिर 31 अगस्त 2022 को हिस्ट्रीशीट एक्ट के तहत फिर कार्रवाई की गई।