उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी का काशीपुर में निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह की कोरोना के चलते काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की शिकायत पर उन्हें काशीपुर के एक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1976 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होशियार सिंह नोएडा में रहते थे। उनके बेटे ने काशीपुर के रामनगर रोड स्थित व्हाईट हाउस में एक फ्लैट खरीदा था। करीब तीन दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
नोएडा में इलाज की सुविधा न मिलने के कारण वह काशीपुर आ गए थे। उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार को निजी अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनका यहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यूपी के पूर्व डीजीपी मूल रूप से नोएडा के रहने वाले थे। कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।