Newsखेल

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने 33 साल बाद रचा इतिहास, दर्ज की ऐतिहासिक जीत, इस खिलाड़ी ने दिखाया दम

ब्रिस्बेन में इंडिया ने कंगारूओ को धूल चटा दी है। अ़स्ट्रेलिया की धरती में भारत ने ऐतिहासित जीत दर्ज की हैै।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दे दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा टीम इंडिया का ही रहा, क्योंकि पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखा था, जहां तक आखिरी दिन पहुंचना मुश्किल तो जरूर था, लेकिन पहले शुभमान गिल की दमदार बल्लेबाजी और फिर ऋषभ पंत के अटैक से लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो गया। एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की नई दीवार बनकर खड़े रहे, लेकिन वो टेस्ट करियर की 28वीं फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा 211 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी जड़ दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *