उत्तराखंड: भालू के हमले से हड़कंप! मां-बेटे को बुरी तरह किया घायल, अस्पताल में भर्ती
टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर विकासखंड में भालू का आतंक देखने को मिला है। कोरदी गांव में भालू ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए।
खबरों के मुताबिक, गांव की रहने वाली बैसाखी देवी पशुओं को चारा लाने के लिए खेत में गई थीं। इसी दौरान भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमलें में वो बुरी तरह से घायल हो गई हैं। वहीं, अपनी मां को भालू से बचाने गए राजेश रावत पर भी भालू ने अटैक कर दिया। राजेश रात भी बुरी तरह घायल हो गए।
भालू से घिरे दोनों मां-बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। गांववालों को देखने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीण मां-बेटे को पास के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मां-बेटे को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गांववालों ने बताया कि गांव में जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं। लोगों ने घायल मां-बेटे को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही गांव वालों ने फसलों को जंगली जानवरों बचाने की अपील की है।