Bageshwarउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस जिले में कोरोना का कोहराम! हर एक घंटे में कोरोना की चपेट में आ रहा शख्स, खौफ में लोग!

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1015 नए केस दर्ज किए गए।

राज्य में लगातार दूसरे दिन यानी गुरूवार को भी एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1015 नए केस आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,226 पहुंच गई है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कहर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बरप रहा है।

वहीं बागेश्वर जिले में 36 घंटे के भीतर 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि अब तक जिले में बारह हजार दो सौ पंद्रह लोगों की सेंपलिंग की जा चुकी है।

जोशी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 360 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से वर्तमान में 86 केस एक्टिव हैं। वहीं, उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए नगर पालिका के साथ मिल कर जिन वार्डों में संक्रमित मिल रहे हैं, वहां पर अन्य लोगों की आरटीपीसीआर सैम्पलिंग करेगी। आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *