यूथ कांग्रेस ने की पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं का केंद्र पिथौरागढ़ बनाने की मांग की है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी का कहना है कि सहायक कृषि अधिकारी,पेयजल निगम जेई सिविल,पशुधन प्रसार अधिकारी की ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परीक्षा केंद्र देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार सहित अन्य स्थानों के पॉलीटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है।
नगर स्थित इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाने से अभ्यर्थियों को कोरोना काल में अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार व चयन आयोग से पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है।