उत्तरकाशी: जंगल में आग का तांडव, कई हेक्टेयर जमीन को पहुंचा नुकसान
उत्तरकाशी के पुरोला तहसील के खिलाड़ी गांव के पास जंगलों में आग का तांडव देखने को मिला है। भीषण आग से ग्रामीणों की कई हेक्टेयर जमीन पर उगी हरी घास को नुकसान पहुंचा है।
वहीं, एक आवासीय भवन को भी इस आग में आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। भीषण आग लगने के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुरोला तहसील मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर खिलाड़ी गांव का ये जंगल है।
ग्रामीणों के मुताबिक, तहसील मुख्यालय के जंगल में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। इलाके में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आतरी रहती हैं। आरोप है कि प्रशासन यहां फायर स्टेशन स्थापित करने में नाकाम रहा है। ग्रामीणों का कहा है कि क्षेत्र के नेता भी चुनाव के समय फायर स्टेशन को मुद्दा बनाते तो हैं, लेकिन वोट हासिल करने के बाद फिर कभी दिखाई नहीं देते।