कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ उप जिलाधिकारी की कार्रवाई, पांच डंपर और पांच ट्रैक्टर किए सीज
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील क्षेत्र में मिल रही लगातार अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के कार्रवाई की है।
उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग और राजस्व विभाग ने छापेमारी कर मालन नदी से अवैध खनन ढुलान में लगे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। वहीं उप जिलाधिकारी ने बीईएल रोड पर खड़े आरबीएम से लदे पांच डंपर को सीज किया।
उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बीईएल रोड पर पांच डंपर आरबीएम से भरे खड़े मिले। जांच में पाया गया कि सभी डंपर अवैध आरबीएम से भरे हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग ने भी देर रात को मालन नदी में छापेमारी कर 5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो राजस्व विभाग ने 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया।