Pauri Garhwalउत्तराखंड

कोटद्वार में अवैध खनन माफिया की अब खैर नहीं! प्रशासन ने उठाया ये कदम

कोटद्वार में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने एंटी माइनिंग टीम का गठन किया है।

एंटी माइनिंग टीम में पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर, तहसीलदार, खनन अधिकारी, वन विभाग और वन निगम के कर्मचारियों के साथ होमगार्डों की तैनाती की जाएगी।

उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल के मुताबिक, अवैध खनन को रोकने के लिए एंटी माइनिंग टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि ये टीम कौड़िया चेक पोस्ट पर 24 घंटे तैनात रहेगी। साथ ही कौड़िया चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी, ताकि अवैध खनन माफिया पर लगाम कसी जा सके।

गौरतलब है कि कोटद्वार तहसील क्षेत्र में बहने वाली नदियों में लंबे सयम से अवैध खनन की शिकायतें लोग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम समय-समय खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। बावजूद इसके खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।

अवैध खनन से भरे डंपर कौड़िया चेक पोस्ट से होकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं। खनन से भरे वाहनों के लिए यूपी में जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इसलिए प्रशासन ने इन पर रोक लगाने के लिए ये कमद उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *