रुद्रप्रयाग: पानी के संकट को लेकर उपवास पर बैठे मोहित डिमरी, ग्रामीणों का मिला साथ
रुद्रप्रयाग जिले में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की जांच और अन्य मांग को लेकर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष ने अपवास किया।
मोहित डिमरी ने पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय परिसर में उपवास किया। साथ ही उन्होंने सीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा।
इस दौरान मोहित डिमरी के समर्थन में मंच के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी धरना दिया। अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि तल्लानागपुर, सिलगढ़ और भरदार क्षेत्र में पानी का सबसे बड़ा संकट बना हुआ है। यहां के लिए योजनाएं तो बनी, लेकिन उसका लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है।