चंपावत में स्वजल कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, मांगें नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड के चंपावत में स्वजल के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार अभी भी जारी है।
आपको बता दें, वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जानकारी के मुताबिक इस मौके पर तकनीकी सलाहकार धीरज जोशी, राजेंद्र मेलकानी, किशोर मेहता, भगवती ओझा, सुरेश जोशी, श्रवण कुमार ओझा, हरीश चंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें कई समय से वेतन नहीं मिला। जिसे लेकर आज वो सड़कों पर है। प्रदर्शनकारियों ने मांगे ना मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।