उधम सिंह नगर: हजारों नशीले कैप्सूल और सिरप के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
उधम सिंह नगर के बाजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और सिरप के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है। पुलिस के मुताबिक, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत पुलिस ने बाजपुर में संजय मेहंदीरत्ता उर्फ सन्नी पुत्र जगदीश लाल निवासी वार्ड-1, मजरा प्रभु, बाजपुर को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर 34256 नशीले कैप्सूल और 24 बोतल नशीला सिरप बरामद हुआ है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मादक एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आरोपी नशीले पदार्थों को कहां से खरीद कर लाता था और कहां बेचता था।