टिहरी गढ़वाल: सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह किया सड़क का निरीक्षण
सांसद सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया।
टिहरी गढ़वाल की सांसद सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने पछवादून दौरे के दौरान हरबर्टपुर से बैरागीवाला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की क्वालिटी से लेकर इससे जुड़ने वाले क्षेत्रों के बारे में स्थानीय लोगों से बात की। इस दौरा राज्यलक्ष्मी ने लोगों को इस सड़क के बनने के बाद आसपास के लोगों को इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया।
दौरे के दौरान सांसद राज्य लक्ष्मी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जागरुक करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की दोनों सरकारें जनता की समस्याओं को लेकर गंभीरता से काम कर रही हैं।