उत्तराखंड: अल्मोड़ा में लीसा तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने एक पिकप वैन से 90 टिन अवैध लीसा बरामद किया है।
पुलिस ने इसकी तस्करी के आरपो में दो लोगों गिरफ्तार भी किया है। बरामद लीसे की कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल के मुताबिक पुलिस की टीम चांदीखेत बाजार में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिकप वहां से गुजरी जिसकी तलाशी में अवैध तस्करी कर ले जाइ जा रही 90 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया।
पूछताछ में दोनों गाड़ी सवार मनोज सिंह और नरेंद्र सिंह लीसा ले जाने को लेकर कोई वैध कागज नहीं दिखा पाए। इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लीसा कब्जे में लेने के साथ ही गाड़ी को सीज कर लिया गया।