भोपाल में अमित शाह ने प्रज्ञा ठाकुर के लिए किया रोड शो, जीत का किया दावा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार रात को भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में रोड शो किया।
अमित शाह के इस रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शाह का रोड शो भवानी चौक से शुरू हुआ। रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे तो हजारों लोग इस रोड शो में शामिल हुए।
रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं के सिर पर जहां भगवा साफा बंधा था, वहीं महिलाएं भगवा रंग की साड़ी पहने हुए थीं। पूरा रोड शो भगवा रंग में रंगा था। इस मौके पर अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा, “बीजेपी भोपाल में भारी अंतर से जीत रही है। बीजेपी अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है, भोपाल की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के साथ है।”
Madhya Pradesh: BJP President Amit Shah and former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan campaign for party's candidate Pragya Singh Thakur, in Bhopal pic.twitter.com/B6MoHE2ir1
— ANI (@ANI) May 8, 2019
रोड शो में अमित शाह के साथ गाड़ी पर बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सवार थे। पूरे रास्ते उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।