Newsविचार

ज़रा सोचिए: डरा, सहमा, घुटने पर खड़ा पाकिस्तान LoC पर और घाटी में कैसे दिखा रहा है आंखें?

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सिर्फ जवान, सीमा और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में देश के लोगों का गुस्सा स्वभाविक था। जवानों की शहादत के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की कथित जिम्मेदारी ली थी।

जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद देश के लोगों का गुस्सा और चरम पर पहुंच गया और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी। ये सारे घटनाक्रम देश में उस वक्त हो रहे थे जब, देश में लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे थे। पुलवामा हमले के बाद राजनीतिक संदेश दिया जाने लगा कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन सुबह-सवेरे मीडिया द्वारा ये संदेश मिला कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की है। इस दौरान कहा गया कि जैश के ठिकानों पर वायुसेना ने 1000 किलोग्राम बम गिराए हैं। जैश के ठिकाने तबाह हो गए हैं। इस हमले में 200-300 आतंकी मारे गए हैं।

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सिर्फ जवान, सीमा और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है।
फोटो: सोशल मीडिया

गौर करने वाली बात ये है कि पुलवामा हमले के बाद से ही सत्ता में बैठे राजनीतिक आका लगातार यह चेतावनी दे रहे थे कि जैश और पाकिस्तान के खिलाफ भारत सख्त कार्रवाई करेगा। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी नापाक हकरतों से बाज नहीं आया और सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहा। इसके बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना का बेड़ा पीओके में घुसा तो पाकिस्तान चूं तक नहीं कर सका। पीओके में कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से बयान आया कि अंधेर में वो कुछ नहीं देख पाया। पाकिस्तान ने ये भी दावा किया कि जब भारतीय वायुसेना का बेड़ा पीएके में घुसा तो उन्होंने विरोध किया, इस दौरान वापस लौटते वक्त भारतीय वायुसेना ने बम गिराए। भारत के सूत्रों ने कहा कि जब मिराज-2000 के साथ भारतीय वायुसेना पीओके में घुसा तो पाकिस्तान के F-16 विमान उनकी राह में आया था, लेकिन भारतीय बेड़े को देख कर डर गया और वहां से भागने में ही भलाई समझी।

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सिर्फ जवान, सीमा और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है।
फोटो: सोशल मीडिया

पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया था। जल, थल और नभ सभी क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। मीडिया ये दावा कर रहा था कि भारत की सीमाओं पर सुरक्षा ऐसी थी कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। भारत को इस बात की आशंका थी कि उशके पीओके में घुसकर कार्रवाई करने के बाद बौखलाया पाकिस्तान बदले की कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में भारत अलर्ट पर था। भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में घुसकर कार्रवाई करने के 24 घंटे के भीतर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के विमान भारतीय वायुसीमा में घुस गए। इस दौरान F-16 से भारतीय सैन्य ठिकाने के पास मिसाइल दागे। जिसका भारत ने कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 विमान ध्वस्त हो गया। वो विमान से इजेक्ट हुए और पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे, जिन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत अलर्ट पर था। जमीन से लेकर आसमान तक भारत की पैनी नजर थी, बावजूद इसके पाकिस्तान भारतीय वायुसीमा में घुसकर F-16 विमान से मिसाइल दागने में सफल रहा।

क्या वाकई डर गया है पाकिस्तान ?

पीओके में कार्रवाई के बाद भारतीय मीडिया ने ये दावा किया कि पाकिस्तान की हवा निकल गई है। वो डर गया है, पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं, पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। दावों की मानें तो ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तान घुटने के बल खड़ा हो गया है। जरा सोचिए डरा सहमा, घुटने के बल खड़ा पाकिस्तान उस वक्त भी कश्मीर में सीजफायर के उल्लंघन से बाज नहीं आया। पीओके में कार्रवई के बाद अगले दिन ही एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी ने भीषण गोलीबारी की। सीमा पर करीब 15 जगहों पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान ने ये हरकतें उस वक्त की, जब पीओके में भारतीय वायुसेना कार्रवाई कर चुका था। और दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान डरा हुआ है।

भारतीय वायुसीमा में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ के बाद, 1 मार्च को पाक समर्थित आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में 5 जवान शहीद हो गए। पीओके में भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि भारत द्वारा इतना कुछ करने के बाद जम्मू-कश्मीर की तस्वीर जस की तस बनी हुई है। दावे के मुताबिक, भारत से पाकिस्ता डरा हुआ है, सहमा हुआ है, बावजूद इसके उसने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को पुलवामा हमले पर क्लनीचिट दे दिया।

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सिर्फ जवान, सीमा और पाकिस्तान की चर्चा हो रही है।
फोटो: सोशल मीडिया

सोच बदलेगा तभी देश बदलेगा

सत्ता में बैठी सरकार अभी भी ये दावा कर रही है कि उसने पाकिस्तान को विश्व में अलग-थलग कर दिया है, उसका कमर तोड़ कर रख दिया है। जरा सोचिए जो देश इतन डरा, सहमा हो, क्या वह आवाज उठाने की हिम्मत कर सकता है। जरा सोचिए, क्या पाकिस्तान को उसकी औकात दिलाई गई है। पाकिस्तान की हरकतों से तो कतई नहीं लगता। तो फिर आखिर इतनी वाह-वाही क्यों। जरूर सोचिएगा…किसी का नारा है…सोच बदलेगा तभी देश बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *