अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका, 50 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए जोरदार बम धमाके में कम से कम 50 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 68 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने कहा कि उनका मकसद रक्षा मंत्रालय के रसद और इंजीनियरिंग विभाग को टारगेट करना था। हमला सोमवार को उस वक्त हुआ जब अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिका के प्रतिनिधि कतर में सातवें दौर की बैठक कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी कड़ी सुरक्षा वाले पुल-ए-महमूद खान इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गए। आतंकवादियों ने उन्हें नियंत्रित करने पहुंचे सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले विस्फोटकों से भरी कार को उड़ा दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। आपको बता दें कि जिस जगह पर आतंकियों ने विस्फोट किया इस इलाके में वहां की डिफेंस मिनिस्ट्री की इमारात की एक शाखा है। इसके अलावा स्पोर्ट्स स्टेडियम, सूचना और संस्कृति मंत्रालय की एक शाखा है।
धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धुएं का विशाल गुबार देखा गया। जिस जगह पर बमबारी हुई वहां शमशाद टीवी का मुख्यालय भी है जिससे वहां के कर्मचारी घायल हो गए हैं।