India News

उत्तराखंड के एलटी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, त्रिवेंद्र सरकार देगी ये सौगात, किया ऐलान

उत्तराखंड के एलटी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रही है।

प्रदेश के 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति देने का सरकार ने फैसला किया है। सरकार के मुताबिक, पदोन्नति प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इससे पहले सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ता के 917 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसकी प्रक्रिय पूरी होने वाली है। खबरों के अनुसार, इस महीने के आखिर तक चयनित प्रवक्ताओं की विद्यालयों में तैनाती कर दी जाएगी। सरकार ने कहा है कि इस साल विद्यालयी शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता के सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा।

राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति का प्रक्रिया जारी है। सोमवार को नैनीताल पहुंचे विद्यालयी शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 1100 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में 30 से कम छात्र संख्या वाले 34 हाईस्कूल-इंटर कॉलेज हैं। इनका जल्द ही विलीनीकरण होना है। आरके कुंवर ने आश्वस्त किया कि अगस्त महीने तक इस बार राज्य के प्रवक्ता-एलटी शिक्षकों के सभी रिक्त पदों भर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *