IndiaIndia NewsNews

मानव संसाधन मंत्री निशंक ने शिक्षा क्षेत्र में बदलाव के दिए संकेत, बीएड में किया गया ये बड़ा बदलाव

मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश भर में शिक्षा में सुधार के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं।

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 40 सालों से शिक्षकों के पाठ्यक्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निशंक ने कहा कि इस में बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि वक्त के साथ कई चीजें बदली हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पाठ्यक्रम में नए विचारों और नवाचारों को शामिल करने की आवश्यकता है। निशंक ने कहा कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की जरूरत है। इसलिए समय-समय पर पाठ्यक्रमों में बदलाव जरूरी है।

दिल्ली के द्वारका में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा के नए भवन के लोर्कापण के मौके पर मानव संधाधन मंत्री निशंक ने बताया कि 4 वर्षीय बीएड कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत संस्थानों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार साल के बीएड कोर्स में 12वीं पास करने वाले छात्र एडमिशन ले सकेंगे, और उनके पास विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों को चुनने का विकल्प होगा।

राष्ट्रीय नीति के मसौदे पर उन्होंने कहा कि इस मसौदे पर अब तक 70 हजार सुझाव आ चुके हैं, इस पर अभी राय ली जा रही। उन्होंने कहा कि सुझावों पर विचार करने के बाद इस मसौदे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *