Newsअंतरराष्ट्रीय

रूस: पायलट की सूझबूझ से ऐसे टला बहुत बड़ा विमान हादसा

रूस में उस वक्त एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब पक्षियों का झुंड विमान से टकरा गया। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

विमान ने जैसे ही मॉस्को एयरपोर्ट से उड़ान भरी पक्षियों का झुंड विमान से टकरा गया। इसके बाद विमान उड़ने की हालत में नहीं था। पायलट ने फौरन ही सूझबूझ दिखाते हुए विमान को एयरपोर्ट से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में लैंडिंग करा दिया। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि किसी भी विमान को समुद्र या नदी में लैंड कराना तो आसान है, लेकिन खेत में उतारना काफी जोखित भरा होता है। पायलट ने ये जोखिम लिया और सकुशल विमान को लैंड करा दिया।

विमान एयरबस के इंजन में एक नहीं, बल्कि कई पक्षी फंस गए थे। जिसके बाद विमान उड़ नहीं पा रहा था। इस विमान में 233 यात्री सवार थे। विमान के सकुशल लैंडिंग पर पायलट की जमकर तारीफ हो रही है। इंटरनेशनल मीडिया में उसे हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। कुछ लोगों ने इस घटना की तुलना अमेरिका में हुई उस घटना से की है, जहां साल 2009 में यूएस एयरवेज के एक विमान की नदी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *