IndiaIndia NewsNews

असम के बाद अब इस प्रदेश में लागू होगा NRC!

असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) की लिस्ट को लेकर अभी तक विवाद खत्म नहीं हुआ है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वो हरियाणा में भी जल्द NRC लागू करेंगे।

सीएम ने पंचकूला में पूर्व नेवी चीफ सुनिल लांबा और पूर्व जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात के बाद कहा कि हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री खट्टर अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महा संपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने जस्टिस भल्ला से मुलाकात की है। सीएम ने कहा कि जस्टिस भल्ला NRC समेत कई मुद्दों पर काम कर रहे हैं और वो जल्द ही असम भी जाएंगे।

आपको बता दें कि असम में अभी कुछ दिन पहले ही NRC की आखिरी लिस्ट जारी की गई है। जिसमें करीब 19 लाख लोगों को निकाल दिया गया है। आखिरी सूची आने के बाद से ही काफी विवाद हो रहा है। विपक्षी दलों ने लिस्ट में गड़बड़ी आरोप लगाया है। यहां तक असम के कई बीजेपी नेताओं ने लिस्ट पर नाराजगी जताई है। उनका कहन है कि NRC लिस्ट में विदेशियों के नाम शामिल हैं, जबकि सही भारतीय को नाम लिस्ट में नहीं है।

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में NRC लागू करने की बात कही है। हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NRC का विरोध किया है। उन्होंने इसको लेकर कुछ दिन पहले ही एक रैली भी निकाली थी। यहां तक बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने भी NRC का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *