IndiaNews

आर्थिक मंदी के बीच जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइये, बढ़ने वाले हैं इन चीजों के दाम

देर से ही सही लेकिन सरकार ने भी ये मान लिया है कि देश में आर्थिक मंदी है और इससे निपटने के उपाय किये जा रहे हैं। सरकार ने मंदी से उभरने के लिए कई ऐलान भी किए हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि सरकार के कदम उठाने के बावजूद बाजार में तेजी नहीं आई है।

ऑटो मोबाइल्स, एफएमसीजी समेत कई सेक्टर कई अब भी घाटे में जा रहे हैं, लोग रोज इस्तेमाल में होने वाली चिजें तक नहीं खरीद रहे हैं। आर्थिक मंदी में जब ज्यादातर चीजों के रेट कम होने जाने चाहिए, तब खबर ये है कि रेट बढ़ने वाले हैं। इसकी वजह सऊदी अरब है। दरअसल सऊदी अरब के अबक्विक और खुरियास तेल क्षेत्र पर ड्रोन से बमबारी के बाद वहां की सरकारी तेल कंपनी को रोज 60 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन रोकना पड़ा है। ये दुनियाभर की तेल आपूर्ति का ये फीसदी है।

जानकारों का कहना है कि सऊदी कंपनी के तेल उत्पादन कम करने का सीधा असर दुनिया के दूसरे मुल्कों के साथ भारत पर भी पड़ेगा। दरअसल उत्पादन कम होने पर कच्चे तेल के दाम बढ़ जाएंगे। माना जा रहे है कि कच्चे तेल के दमों में बढ़ोत्तरी के बाद भारतीय तेल कंपनिया भी यहां दाम बढ़ा देंगी। जिसका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। क्योंकि इससे उसे अपनी कार, बाइक में तेल डलवाने के लिए ज्यादा रुपये तो खर्च करने की पड़ेंगे। ज्यादातर माल की ढुलाई भी ट्रक के जरिये ही एक जगह से दूसरी जगह होती है। तेल के दाम बढ़ने पर ढुलाई भी महंगी हो जाएगी। जिससे रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो सकती हैं।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हालांकि इससे इनकार किया है कि सऊदी अरब में कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का असर भारत पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें भरोसा है कि इससे हमारी तेल आपूर्ति बाधित नहीं होगी, लेकिन सरकार स्थिति पर बराबर नजर रख रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *