150वीं जयंती पर बापू को पीएम मोदी और सोनिया गांधी की श्रद्धांजलि, कांग्रेस का देशभर में पैदल मार्च
महात्मा गांधी की आज 15वीं जयंती है। 2 अक्टूबर पर बीजेपी और कांग्रेस ने अलग-अलग कार्यक्रम किया। बापू की जंयती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम के साथ ही बीजेपी के दूसरे नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राजघाट पहंची और बापू के श्रद्धांजलि दी। उनके साथपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने 2014 में लिया था ‘प्रण‘
करीब 6 साल पहले पीएम मोदी ने देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के इस मिशन की शुरुआत की थी। उस वक्त देश के ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 38% घरों में ही शौचालय थे। 2014 से अब तक कुल 10 करोड़ 5 लाख 31 हज़ार, 539 शौचालय बने हैं। देश के 5 लाख 99 हज़ार 963 गांव खुले में शौच से क्त घोषित हो चुके है। देश के 699 जिले खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। 2 लाख 58 हजार 657 ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं। यानी 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब खुले में शौच से मुक्त हैं
कांग्रेस ने निकाली ‘पदयात्रा‘
कांग्रेस महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में ‘पदयात्रा’ निकाली। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसमें शामिल हुईं। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में पदयात्रा का नेतृत्व किया।