IndiaIndia NewsNews

कमलेश तिवारी हत्याकांड: तीन गुजरात और दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार, इस वजह से की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े दफ्तर में घुसकर हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में ATS ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों गिरफ्तार किया है।

इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में हुई है। इस मामले में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पांच लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे कमलेश तिवारी का 2015 में दिया गया एक बयान था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, “कमलेश तिवारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई हैं। गुजरात की एक दुकान की मिठाई का डिब्बा मौके पर मिला था। उससे गुजरात कनेक्शन पता चला। तीन संदिग्धों मोहिसन शेख सलीम, फैजान और रशीद अहमल को गुजरात में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।”

गौरतलब है कि शुक्रवार को दफ्तर में घुसकर भगवा कपड़े पहने दो बदमाशों ने कमलेश तिवारी की हत्या कर दी थी। पहले बदमाशों ने कमलेश पर फायरिंग की, जब गोली नहीं चली तो उन्होंने चाकू से कमलेश तिवारी का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *