केदारनाथ से रेस्क्यू का हैरान करने वाला वीडियो आया है
भोले बाबा की नगरी केदारनाथ से हैराने करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का दूसरे हेलिकॉप्टर ने रेस्क्यू किया है।
कुछ महीनों पहले यात्रियों को लेकर उड़ान भरते वक्त एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इसी हेलिकॉप्टर का वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर दिल्ली ले जाया गया। यहां क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को ठीक किया जाएगा। आपको बता दें कि दें कि MI-17 ने 11500 की ऊंचाई पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
प्राइवेट कंपनी का ये हेलिकॉप्टर यूटी एयर हवाई कंपनी का है और 23 सितंबर को उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस फाटा शेरसी आ रहा था। जमीन से सिर्फ 10 मीटर के करीब ही विमान उड़ा था, तभी पायलट को कुछ तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इस पर पायलट ने हेलीकॉप्टर को फिर से हेलीपैड पर उतारने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका पिछला हिस्सा जमीन पर लगा और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में गनीमत ये रही थी कि विमान में सवार सभी 6 यात्री बाल-बाल बच गए थे।