Newsखेल

उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर! भारतीय टीम से हो सकते हैं बाहर

उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर है। लगातार फ्लॉप होने के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने खतरा मंडराने लगा है।

टीम मैनजमेंट की कोशिश है कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले वो धोनी के रिप्लेसमेंट की खोज पूरी कर लें। जिसे वो ऋषभ पंत में तलाश रहे हैं, लेकिन पंत के लगातार फ्लॉप होने की वजह से अब मैनेजमेंट के सामने ये मुश्किल आ खड़ी हुई है कि वो पंत की जगह किसे जगह दे। आपको बताते हैं वो कौन से तीन खिलाड़ी जो पंत की दावेदारी को चुनौती दे रहे हैं।

 सबसे पहले खिलाड़ी हैं श्रीकर भरत। श्रीकर भरत की विकेटकीपरिंग तकनीक बेहद ही शानदार है| वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहें। फर्स्ट-क्लास करियर में भरत अबतक 3909 रन बना चुके हैं| अगर उन्हें मौका मिला तो वह धमाल मचा सकते हैं| जबकि दूसरे खिलाड़ी  ईशान किशन हैं। ईशान किशन अंडर-19 विश्वकप 2016 उपविजेता टीम के कप्तान थे| वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं| उनका जलवा आप IPL में भी देख चुके हैं। तीसरे और आखिरी खिलाड़ी हैं संजू सैमसन। संजू सैमसन की बल्लेबाजी तकनीक बेहद शानदार है| पिछले कुछ समय से उनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है| वह ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं|

आपको बता दें कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। विकेट कीपिंग की वजह से भी उनकी काफी आलोचना हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में डीआरएस लेने में उनके कई फैसले गलत हुए। एक मैच के दौरान तो उन्होंने स्टंप के आगे से कैप पकड़ लिया। इसको लेकर भी कई क्रिकेट स्पर्ट्स ने उनकी आलोचना की थी। बता दें कि पंत रुड़की के रहने वाले हैं। इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जिले के गंगो वलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *