उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी
उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानी अब गेंडे का भी दीदार कर सकेंगे। दरअसल जिम कॉर्बेट पार्क में 10 गेंडे लाने की तैयारी चल रही है। गेंडों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गेंडों को असम और बंगाल से लाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: राशन कार्ड पर सरकारी गल्ले से हर महीने अनाज नहीं लिया तो होगा ये नुकसान
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई वन्यजीव बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगई है। बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गेंडे लाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले सैलानी बाघों के साथ गेंडे का भी दीदार कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: उत्तरांखड: किसानों के आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’, मोदी सरकार का ‘प्लान’ लागू करेगी प्रदेश सरकार!
बताया जा रहा है कि सरकार को इस प्रोजेक्ट पर करीब 4 करोड़ का खर्चा आएगा। इस बैठक में राजाजी नेशनल पार्क में जंगली कुत्ते लाए जाने का भी फैसला लिया गया। वन्यजीव बोर्ड की इस अहम बैठक में प्रदेश में बंदरों को पीड़क जंतु घोषित करने का भी फैसला लिया गया।