उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर बीजेपी नेता के बेटे की लाश मिलने से सनसनी, शव पर मिले चोट के निशान
उत्तराखंड के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के रहने वाले बीजेपी नेता किरन सरदार के बेटे अजय सरदार का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।
अजय सरदार का शव रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर बिलासपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। शव पर चोट के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक, सिर के पिछले हिस्से और गर्दन में चोट लगी है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि ट्रेन से गिरकर अजय सरदार की मौत हुई होगी।
कोतवाली प्रभारी और रुद्रबिलास चौकी प्रभारी वोविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहजान अजय सरदार (26) पुत्र किरन सरदार के रूप में हुई। खबरों के मुताबिक, घटनास्थल से शराब की खाली बोतल, खाने पीने की चीजें और पानी की बोतल बरामद हुई थी। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुर भिजवा दिया।
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम अजय का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। परिजनों के अनुसार, पत्नी से झगड़े के बाद अजय दिल्ली में रिश्तेदार के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। पोस्टमॉर्टम सामने आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। अजय के तीन भाई हैं। वो तीनों भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी 11 महीने की एक बेटी भी है। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी