उत्तराखंड: सड़क पर घूम रहे युवाओं की पुलिस ने लगाई ऐसी क्लास, लोग रह गए दंग!
ऋषिकेश की मुनिकीरेती पुलिस ने सड़कों पर घूमने और मोबाइल पर पबजी गेम खेलने वाले युवाओं को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे सुकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
14 बीघा और ढालवाला में घूम रहे युवाओं को पुलिस ने पकड़ लिया और उनकी काफी देर तक क्लास लगाई। पुलिस ने करीब 12 युवाओं को पकड़ा और उन्हें मौके पर ही कसरत करने का फरमान सुना दिया। बीच सड़क पर पुलिस ने युवाओं से करीब आधा घंटे तक कसरत करवाया। इसके बाद इन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी। पुलिस ने इसके बाद कहा कि अनावश्यक सड़कों पर न घूमें वरना आगे पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इलाके के वरिष्ठ नागरिकों की ओर से लगातार संदिग्ध युवाओं के घूमने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत में ये भी कहा गया था कि सड़कों के किनारे ये युवा पबजी गेम में व्यस्त रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत ये भी कहा था कि मोबाइल गेम खेलने के दौरान उनके बच्चे उनकी बात ही नहीं सुनते हैं। शिकायत मिलने के बाद 14 बीघा और ढालवाला क्षेत्र में पुलिस ने भ्रमण किया और युवाओं को पकड़ कर सबक सिखाया।