उत्तराखंड: सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है
उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कमांऊ के छह जिलों में युवाओं के लिए सेना में भरती होने का बड़ा मौका है। दरअसल सेना ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है।
आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी है और भर्ती प्रक्रिया के लिए रैली रानीखेत मिलिट्री स्टेशन में होगी। रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों के युवा शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 24-25 फरवरी को ई-मेल के जरिए ई-एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा। भर्ती की रैली 26 फरवरी से 10 मार्च के बीच रानीखेत मिलिट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।
भर्ती नियम के मुताबिक रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17.6 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के 10वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही सभी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक की हाइट कम से कम 163 सेंटीमीटर हो और वजन कम से कम 48 किलोग्राम हो। इस रैली से सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
रैली में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को अपना असली प्रमाण पत्र भी साथ में लाना होगा। साथ ही उसकी दो दो प्रमाणित कॉपियां साथ ले जानी होंगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड ले जाना होगा। सभी एजुकेशन सर्टिफिकेट ले जाने होंगे। अभ्यर्थियों को डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे। ध्यान रहे कि बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार नंबर देना अनिवार्य है।