उत्तराखंड: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ मोर्चा, सड़क पर उतरे कर्मचारी, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा गरमाने लगा है। कर्मचारी इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करने लगे हैं।
अल्मोड़ा में बुधवार को पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ सैकड़ों कर्मचारी चौघानपाटा में इकठ्ठे हुए। कर्मचारियों ने एक सभा की, जिसमें उन्होंने सरकार से पदौन्नति में आरक्षण को वापस लेने की मांग की। सभा के बाद कर्मचारियों ने पूरे बाजार में जुलूस निकाला।
कर्मचारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य के कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी की अगर प्रमोशन में आरक्षण को खत्म नहीं किया गया तो वो आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि एससी/एसटी के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकारें बाध्य नहीं हैं, क्योंकि यह मौलिक अधिकार नहीं है। कोर्ट ने ये भी कहा था कि एससी/एसटी के लोग सरकारी नौकरियों में आरक्षण का दावा नहीं कर सकते, ये राज्य सरकारों की इच्छा पर निर्भर करता है कि वो आरक्षण दे या न दे।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)