AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, पकड़े गए तस्कर

उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है।

कोतवाली पुलिस ने 22 पेटी हरियाणा निर्मित शराब कार से और सल्ट पुलिस ने 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अन्य वाहन से बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान शैल बैंड तिराहे पर टैक्सी वाहन संख्या डीएल-वाईबी-9417 वैगनआर कार को चेक किया। इस दौरान पुलिस कार में बैठे दोनों युवकों से पूछताछ की। वाहन को चेक करने के बाद उनके कब्जे से 22 पेटी शराब पकड़ी गई। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख, 35 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और शराब को कब्जे में लेकर थाने पहुंची। इस सबंध में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि एसओजी/कोतवाली पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर शैल बैंड के पास कार चेकिंग की गई। कार में आरोपी शराब छिपाकर ले जा रही थे जो पकड़े गए।

वहीं, सल्ट क्षेत्र में एसओजी की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में चित्तौड़खाल के पास वाहन संख्या डीएल-1 वीसी टेम्पो ट्रेवलर को चेक किया गया। वाहन से 600 बोतल क्रेजी रोमियो रम, कुल 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन की चेकिंग करने पर उसमे बैठे दो युवक पुलिस टीम को देख अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। इस दौरान वाहन में रखे अवैध शराब और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *