DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: बजट में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता को दिया होली का तोहफा, कई बड़ी घोषणाएं कीं

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने प्रदेश के लिए 53526.97 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में सरकार ने गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की। बजट पेश होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेश की माताओं और बहनों को समर्पित किया गया है। मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि ये गर्व का पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि मैं रात भर सो नहीं पाए और काफी सोच विचार कर ये फैसला किया है।

सीएम ने कहा कि 2017 के घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा किया गया है। उत्तराखंड एक सीमान्त राज्य होने के कारण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इन्हीं बातों और प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। यहां तमाम आवश्यक सुविधाएं विकसित की जानी हैं। गैरसैण में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहले से ही झील बनाए जाने पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशवासियों को होली तोहफा बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में अनेक नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के सभी ब्लॉकों विशेष तौर पर पलायन प्रभावी ब्लॉकों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना है। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत पलायन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिए धनराशि का प्राविधान किया गया है। राज्य में गर्भवती/धात्री माताओं में एनीमिया और मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना का प्राविधान है। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शोध और विकास और नवाचार के कार्यों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री नवाचार कोष की स्थापना की जा रही है।

(जितेंद्र पंवार की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *