उत्तराखंड: कोरोना से लड़ने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जनता से अपील
देश के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। सूबे में छह और कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के हैं और एक रुड़की का बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रुड़की के पनियाला गांव का 25 साल का युवक 31 मार्च को राजस्थान के अलवर से लौटा था। इससे पहले शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से थे। वहीं गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्रदेश में तीन दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों के 15 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 22 पॉजिटिव मामले हो गए हैं।
चमोली जिले में कोरोना संदिग्ध एक युवती समेत दो लोगों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। दोनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। जिले में 90 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में सभी संक्रमित बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। स्थानीय स्तर पर अभी तक संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।
कोरोना की महामारी से निपटने के लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पूरी कोशिश कर रही है। सीएम ने अब जनता से भी इस वारयरस से लड़ने के लिए आगे आने को कहा है कि और पैसा दान करने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट किया, ”आप सभी का सहयोग चाहिए। आपका दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इच्छुक व्यक्ति निम्न अकाउंट में दान दे सकते हैं।”
न्यूज नुक्कड़ की भी प्रदेश की जनता से अपील है कि इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े हों। आप अपने स्तर पर जो भी मदद कर सकते हैं वो करने की कोशिश करें। आपकी एक छोटी से कोशिश दूसरों को बड़ी राहत दे सकती है।