उत्तराखंड में 100 घंटे के बाद कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस आने से मचा हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर मंगलवार को बुरी खबर आई। हरिद्वार में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग को मिली सभी 157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में से दो मामले पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले तीन दिनों तक उत्तराखंड में कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया था। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 37 पहुंच गई है। वहीं नौ कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वहीं दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो और मरीजों की दो सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है। उनके स्वस्थ होने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है।
देश का कोरोना मीटर
देशभर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में करीब 1200 करोना के मरीज सामने आए हैं। पूरे देश में कोरना से संक्रमित लोगों की संख्या 10815 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि 1190 लोग अब तक इस बीमारी को मात देकर घर भी लौट चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभार में कोरोना के करीब 20 लाख मरीज हो गए हैं। जबकि इस वायरस की वजह से अब तक करीब एक लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।