NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर 8 गांव किए गए सील, कोरोना मरीज मिलने से हड़ंकप, बाहर से आने वालों पर लगी पाबंदी

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 37 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, जिससे लोगों में दहशत है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन और सख्त हो गया है। इस बीच उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से सटे उत्तराखंड के करीब 8 गांवों को सील कर दिया गया है। उत्तराखंड बॉर्डर से सटे यूपी के गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यही वजह है कि प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। बॉर्डर से सटे इन आठ गांवों को सील करने के बाद सरकार ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि वो सख्ती बरते ताकि बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में ना प्रवेश कर पाए।

उत्तर प्रदेश के गांव में जैसे ही कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में पता चला तुरंत उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे और इन सभी गांवों सील किया गया। किसानों को समयानुसार अपने-अपने खेतों में खेती करने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि किसानों और स्थानीय लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। सील किए गए गांवों के लोगों को अगर किसी भी प्रकार की आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी जसपुर प्रशासन और विधायकों द्वारा पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं।

जसपुर प्रशासन द्वारा अब हर गांव में रोजाना दो गाड़ी आवश्यक सामग्री भिजवाई जाएगी, जिससे गांव के लोगों को सामान लेने के लिए शहर की ओर ना जाना पड़े। गांवों को सील करने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी भी लगा दी गई है।

(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *