उत्तराखंड: प्रधानों को प्रवासियों को क्वारंटीन की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस का धरना, रखी ये मांग
कोरोना महामारी के बीच दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों को क्वारंटीन करने की पूरी जिम्मेदारी गांव के प्रधानों को देने विरोध में बुधवार को अल्मोड़ा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पितंबर पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्याओं कांग्रेस ऑफिस पर धरना दिया। पार्टी नेताओं ने इस दौरान एक घंटे का सांकेतिक उपवास रख कर भी अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पितंबर पांडे ने आरोप लगाया कि सरकार ने बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी तो प्रधानों को सौंप दी है, लेकिन उसके इंतजाम के लिए उन्हें किसी भी तरह की धनराशि नहीं दी गई है। जिसकी वजह से प्रधानों को अपनी जेब से इंतजाम करना पड़ा रहा है, इस वजह से प्रधानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानों को किसी भी तरह कि धनराशि नहीं मिलने की वजह से क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था सही से नहीं हो पा रही है। इस वजह से गांवों के दूसरे लोगों में भी कोरोना होने का डर है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मांग की कि प्रवासियों को क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी जाए या फिर प्रधानों को धनराशि उपलब्ध कराई जाए ताकि वो पूरी व्यस्था कर सकें। आपको बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके लिए हर प्रदेश की सरकारों ने कई स्तर पर उनको लाने की व्यवस्था कर रखी है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भी बाहर काम कर रहे सूबे के लोगों को लाने के लिए बसों के साथ ही दूसरी व्यवस्था की है।
हरीश भंडारी की रिपोर्ट