उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए केस आए सामने, एक शख्स की मौत, कुल संक्रमित 2535 हुए, अब तक 30 की गई जान
उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात को ताजा आंकड़े जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 31 नए केसा सामने आए हैं और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,535 हो गई। इनमें 1602 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
अच्छी खबर ये है कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 61 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जो 31 नए केस सामने आए हैं, उनमें अल्मोड़ा से 3, चमोली से 4, चंपावत से 1, देहरादून से 11, नैनीताल से 2, रुद्रप्रयाग से 2, टिहरी से 3, उत्तरकाशी से 5 मामले सामने आए हैं।