एक तरफ देश की जनता कोरोना महामारी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ लगातार जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है।

देश में मंगलवार को लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जिससे लोगों में गुस्सा है। उत्तराखंड में इसका विरोध शुरू हो गया है। तेल की बढ़ती कीमतों और रेडवेज बसों का किराया दोगुना करने के खिलाफ अल्मोड़ा में कांग्रेस ने हल्ला बोला।

अल्मोड़ा के चौघानपाटा में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर नारेबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना संकट के चलते अव्यावहारिक लाकडाउन के कारण गरीब और मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हुई है, वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों का किराया दोगुना कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करे।

नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि वर्तमान समय में एक तरफ जहां पूरे विश्व में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।  वहीं, देश में पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है, जोकि निन्दनीय है। उन्होंने मांग की है कि केन्द्र सरकार बिना देरी किए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर उन्हें स्थिर करे। साथ ही उत्तराखंड सरकार से भी मांग की है कि रोडवेज की बसों में भारी किराये बढ़ोतरी को वापस लेकर व्यवहारिक किराया तय करे।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, नगर संगठन सचिव अरविन्द रौतैला, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, प्रीती बिष्ट, गोपाल चौहान, हर्ष कनवाल, शिब्बू मेहरा, फाकिर खान, अम्बीराम, सचिन आर्या, कार्तिक साह,नूर अकरम, हेमा तिवारी, संगम पान्डेय, बीना मिश्रा, देवी दत्त पान्डेय, जी एस नेगी, विक्रम बिष्ट, राबिन मनोज भन्डारी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *