उत्तराखंड: नशे के सामान के साथ गिरफ्त में नशे का ‘सौदागर’, पहाड़ी युवाओं का जीवन ऐसे कर रहे बर्बाद
अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी तस्कर बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए ला रहा था। बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक आंकी गई है। कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि एसओजी और कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोपनीय सूचना पर बल्टा तिराहा, एनटीडी के पास वाहन संख्या एक कार की चेकिंग की। कार में सवार आरोपी ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला, निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से एक किलो 593 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वो काफलीगैर बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए आ रहा था। जिस व्यक्ति से खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)