उत्तराखंड: करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रैपर गौरव मनकोटी से खास बात, पहाड़ के लिए उनकी सोच को सलाम
उत्तराखंड और अल्मोड़ा समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने वाले रैपर गौरव मनकोटी इन दिनों अल्मोड़ा में अपने घर पर ही हैं।
अल्मोड़ा के मनोज विहार निवासी बहादुर सिंह मनकोटी के पुत्र गौरव मनकोटी ने नैनीताल शेरवुड कॉलेजे से इंटर पास करने के बाद दिल्ली यूनवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने संगीत को कैरियर के तौर पर चुना। आज तक 35 रैप सॉन्ग गा चुके हैं। उनके द्वारा सर्वप्रथम पहाड़ को लेकर रैप सॉन्ग गाय गया। गौरव इसके साथ डांस में भी प्रोफेशनल हैं। बिना कोई कोर्स किए वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। गौरव इन दिनों अपने घर अल्मोड़ा आए हुए हैं।
अभी उनका लेटेस्ट सॉन्ग ड्रग पर गया गया है, जो काफी मशहूर हो रहा है। अल्मोड़ा पुलिस भी इस सॉन्ग के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर रही है। गौरव बताते हैं कि आज समाज के युवा ड्रग की चपेट में आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ये रैप सॉन्ग गाकर युवाओ को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज ड्रग को लेकर सरकार द्वारा भी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने भी अपने कर्तव्य का पालन किया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओ में रैप सॉन्ग काफी प्रचलित हैं, इस सॉन्ग के जरिए युवाओं में एक बड़ा संदेश जाएगा।
वहीं, उनके पिता ने कहा कि आज समाज मे ड्रग जैसी चीजों से हमारे युवा इसकी लत में पड़ रहे हैं। जिसके लिए गौरव ने ड्रग पर रैप सॉन्ग गागर युवाओं को जो संदेश दिया है उसके लिए उनको उन पर गर्व है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)